उत्तरप्रदेश
नौएडा : दनकौर दरगाह शरीफ में बाबा अब्दुल हमीद लुत्फी चिस्ती निजामी का 35 वाॅं मनाया गया सालाना उर्स।
नौएडा : दनकौर दरगाह शरीफ में बाबा अब्दुल हमीद लुत्फी चिस्ती निजामी का मनाया गया सालाना उर्स।

नौएडा : दनकौर दरगाह शरीफ में बाबा अब्दुल हमीद लुत्फी चिस्ती निजामी का मनाया गया सालाना उर्स।
रिपोर्ट : हनीफ सैफी
पैलेस : दनकौर गौतमबुद्ध नगर
ग्रेटर नौएडा नगर के दनकौर में चिस्तिया लुत्फीया दरगाह में बाबा अब्दुल हमीद लुत्फी चिस्ति निजामी का 35 वाॅ सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे प्रोग्राम में कव्वाली सुनने के लिए आए जायरीनो व गांव के लोगों ने कव्वाली के प्रोग्राम की सोभा बढ़ाई वहीं बाहर से आए खुसूसी मेहमानों का दरगाह सज्जादा नशीन फजलू रहमान लुत्फी तथा दरगाह ट्रस्ट मुख्य प्रबंधक नौशाद सैफी व कमेटी अध्यक्ष हाजी रहिस अहमद नियाजी, इलियास पत्रकार, तथा कमेटी के पद अधिकारी व गांव के सम्मानित व्यक्तियों जैसे सब्बीर भाई ,हनीफ सैफी साकिर भाई ,अलाउद्दीन भाई, सगीर भाई, युनुस भाई , सुफी हफिज, सुफी सलीम,सुफी रहिस सैफी, सुफी अकबर अली,सुफी शेर मौहम्मद सैफी,आमिर,रसूल बक्स अब्बासी ,वजीर भाई ,डाक्टर रहमत ,सुफी आस मौहम्मद , सगीर भाई , मंजूर सैफी, आस मौहम्मद मलीक, रियाजउद्दीन खलीफा, रहशुद्दीन खलीफा,आबिद, बब्लू, आसीफ सैफी दिलदार सैफी, समीम सैफी सहिद लुत्फी संत उर्स प्रोग्राम में उपस्थित रहें।