उत्तरप्रदेश
हापुड: बहुप्रतीक्षित पालिका अध्यक्ष का सपथग्रहन समारोह सम्पन्न
हापुड: बहुप्रतीक्षित पालिका अध्यक्ष का सपथग्रहन समारोह सम्पन्न

हापुड: बहुप्रतीक्षित पालिका अध्यक्ष पद सपथग्रहन समारोह सम्पन्न,
हापुड़ सदर उपजिलाधिकारी ने दिलायी शपथ
पैलेस : हापुड
रिपोर्ट : सुशील कुमार कर्दम
विगत 11 मई को हुए मतदान के बाद हुई 13 मई की मतगणना में बीजेपी की सोमती केन को बड़े अन्तर से हराकर निर्वाचित हुईं बसपा की पुष्पा देवी ने आज यहां नगर पालिका परिषद हापुड़ के प्रांगण में आयोजित समारोह में पद व गोपिणीयता की शपथ ग्रहण की, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा देवी को उपजिलाधिकारी हापुड़ ने शपथ दिलायी, इस मौके पर हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित 41 सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की, शपथ ग्रहण,