उत्तरप्रदेश

मुरादनगर – गोयल टेलीकॉम मालिक की गोली मारकर हत्या,

मुरादनगर - गोयल टेलीकॉम मालिक की गोली मारकर हत्या,

मुरादनगर – गोयल टेलीकॉम मालिक की गोली मारकर हत्या।

 

 

पैलेस _मुरादनगर

 

रिपोर्ट_ हनीफ सैफी

 

 

मुरादनगर में आज दिनांक 23.05.23 को सुबह लगभग 9 बजे पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर मुरादनगर रेलवे रोड पर मुकेश गोयल नामक व्यक्ति अपनी टेलिकॉम की दुकान पर बैठे हुए थे, जिसको अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर कर घायल कर दिया गया है |घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां  मुकेश गोयल को मृतक घोषित कर दिया,  पुलिस मौके पर पहुंचकर जॉच में जुटी पुलिस द्वारा एक टीमों का गठन किया गया है तथा घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा पुलिस ने परिजनों को ये। आश्वासन दिया,

वीडियो बाइट ~ डीसीपी ग्रामीण

Related Articles

error: Content is protected !!
Close