उत्तरप्रदेश

बाउंसर की हत्या दो के खिलाफ केस दर्ज

बाउंसर की हत्या दो के खिलाफ केस दर्ज

दनकौर ब्रेकिंग-बाउंसर की हत्या,दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज*

गौतम बुद्ध नगर-जिले के दनकौर कस्बे में बुधवार रात होली खेलने के बहाने घर से ले जाकर एक युवक की दो आरोपियों ने हत्या कर दी, हत्या करने बाद युवक के शव को बाइक पर रखकर आरोपी कहीं सुनसान जगह पर फेकने के लिए ले जा रहे थे इसी दौरान लोगों ने आरोपियों को देख लिया तभी आरोपी मौके से शव को फेंक कर फरार हो गए बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,इस मामले मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

ऊंची दनकौर निवासी अर्जुन शर्मा का पुत्र मनीष शर्मा उम्र 23 वर्ष ग्रेटर नोएडा में स्थित एक अस्पताल में बाउंसर का काम करता था,बताया जाता है कि बुधवार की शाम के कस्बे के रहने वाले राशिद और सलमान उसके घर बाइक लेकर आए और होली खेलने के बहाने मनीष को घर से ले गए। देर शाम को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि मनीष बेहोश अवस्था में कस्बे के नजदीक पड़ा हुआ है सूचना के आधार पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत खराब थी जिसके बाद उसको ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी उसे घर से बाहर बहाने से ले गए थे जिसके बाद आरोपी हत्या करने के बाद उसके शव को बाइक पर बीच में रखकर कहीं फेंकने के लिए जा रहे थे तभी इनको कस्बे के कुछ लोगों ने देख लिया, लोगों के शोर मचाने पर आरोपी सब को मौके पर ही फेंक कर फरार हो गए सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राशिद और सलमान निवासी गढ़ी मोहल्ला, दनकौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक मनीष के परिजनों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की गई है हालांकि पुलिस हत्या क्यों की गई है इसको लेकर जांच कर रही है।

DESK EDITOR

AYYUB KHAN

(AMK7NEWS24)

 

 

 

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close