उत्तरप्रदेश

मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक-युवती ने दी जान

मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक-युवती ने दी जान

हापुड़- में युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान, प्रेमी-युगल होने की आंशका हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांधी रोड स्थित रेलवे फाटक पर रविवार तड़के करीब पांच बजे एक युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। आशंका जताई है युवक-युवती प्रेमी-युगल थे। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। युवक की शिनाख्त हो गई है लेकिन, युवती की शिनाख्त का पुलिस प्रयास कर रही है। क्षत-विक्षत हालत में मिले शव।

थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार तड़के करीब पांच बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पिलखुवा क्षेत्र के गांधी रोड स्थित रेलवे फाटक पर एक युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त जिला गौतमबुद्धनगर के थाना रबूपुरा क्षेत्र के रामपुर बागड़ का रहने वाले अरशद पुत्र तैय्यब के रूप में हुई है

पिछले चार वर्षों से अरशद अपने परिवार के साथ पिलखुवा के शमशाद मार्ग स्थित एक किराए के मकान में रहता था। कपड़े की फेरी लगाकर अरशद घर चलाने में पिता का सहयोग कर रहा था। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

छानबीन करने पर यह बात प्रकाश में आई है कि युवक-युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशंका है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी स्वजन को हो गई थी। जिसके चलते प्रेमी-युगल ने आत्महत्या की है। अभी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close