उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद:बहुजन समाज पार्टी का मुरादनगर एक दिवस कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ समापन।
रिपोर्ट नोशाद सैफ़ी

बहुजन समाज पार्टी का मुरादनगर एक दिवस कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ समापन।
पैलेस _मुरादनगर गाजियाबाद
रिपोर्ट_ नौशाद सैफी
एंकर _जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर अंबेडकर पार्क मे बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का पुर्व विधायक वहाब चौधरी द्वारा आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा के संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इमरान मसूद थे। इमरान मसूद ने सभा को संबोधित कर दलीत मुस्लिम को एक होने को कहा और बसपा को मजबूत पार्टी बताया ओर मुस्लिम व दलीतो की पार्टी बताई।
पूर्व विधायक वहाब चौधरी इमरान मसूद का माला पहनकर स्वागत किया इस एक दिवस प्रोग्राम में शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया तथा काफी लोगो ने बहुजन समाज पार्टी में सदस्यता ग्रहण की इस सम्मेलन में क्षेत्र वासियों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। बसपा नेताओं ने आरोप लगाएं की भारतीय जनता पार्टी ने हिन्दू मुस्लिम भाई चारे में खाई खोदने का काम किया है। ना की भाई चारा क़ायम करने का कार्य किया है।