उत्तरप्रदेश

दनकौर में हजरत ख्वाजा सैयद भूरे शाह कुतुब-ए- सलामे का 97 वां सालाना उर्स मुकद्दस संपन्न हुआ। 14 अक्टूबर-2022

हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल मरहूम हबीब पेंटर के पोते गुलाम हबीब पेंटर अलीगढ वालो ने एक से बढ़कर एक कलाम सुनाएं।

दनकौर में हजरत ख्वाजा सैयद भूरे शाह कुतुब-ए- सलामे का 97 वां सालाना उर्स मुकद्दस संपन्न हुआ। 14 अक्टूबर-2022 जुम्मे की साम चादर पोसी तथा रात में महफिले शमा कव्वालियां हुईं। सुबह 4 : बजें  कुल शरीफ संपन्न हुआ। हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल मरहूम हबीब पेंटर के पोते गुलाम हबीब पेंटर अलीगढ वालो ने एक से बढ़कर एक कलाम सुनाएं।
 इस मौके पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सूरजपुर कलट्रेक्ट के अध्यक्ष गौरव नागर ने भी बतौर अतिथि उर्स मुकद्दस कार्यक्रम में शिकरत की। दरगाह को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने, दरगाह में दान स्वरुप भेंट की और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सूरजपुर कलट्रेक्ट के अध्यक्ष गौरव नागर ने, दान स्वरूप भेंट की।
खादिमुल फुकरा पीरजादा सज्जानशीन सूफी हाजी अकबर अली रमजानीया चिश्ती साबरी
 दनकौरी व नायाब सज्जादा नशीन आस मौहम्मद सैफी इकवाली ने ’’ AMK7 NEWS 24 ’’ को बताया कि हजरत ख्वाजा सैयद भूरे शाह कुतुब-ए- सलामे रहमतुल्ला आलैहि वक्फ नम्बर 321 का 97 वां सालाना उर्स मुकद्दस संपन्न हुआ। जो दरगाह प्रोग्राम हुआ वह सुफिया समाज व कस्बे के लोगों द्वारा किया गया। तथा दरगाह कमेटी इस उर्स प्रोग्राम से दुर रही। दरगाह वक्फ 321कमेटी के पद अधिकारी दरगाह व मजारों को नहीं मानती। लेकीन दरगाह के नाम पर मोटा चंदा व दान गवन कर अपना पेट भर रहे हैं ।
। इस प्रोग्राम शिरकत करने वाले सूफ़ी सज्जानशीन चिश्तिया लुत्फिया दरगाह शरीफ सूफी फजलूरहमान लुत्फी हमीदी, व
सज्जानशीन दरगाह खजूरों वाले बाबा, सूफ़ी ग़ुलाम चिश्ती बशीरी अहमदी सम्दीया साबरी , सज्जानशीन हजरत आजम तारा बाबा सूफी आरिफ चिश्तिया साबरी, सजजादानशीन, सूफ़ी डाक्टर रहमत अली गफ्फारी,
सूफ़ी हाजी मौहम्मद सैफी गफ्फारी, सूफ़ी सलीम चंदेरू वाले, मौलाना मोईनुद्दीन अशरफी, हाफिज हनीफ, मौहम्मद इस्लाम अत्तारी, सूफ़ी मुन्ना, सूफ़ी रसूला बक्स अब्बासी, (कांग्रेस पार्टी से नगर अध्यक्ष आबिद सिद्दीकी नगर उपाध्यक्ष बब्लू सैफी तथा अब्दुल कलाम अब्बासी,  निजाम राईन अफ़सर राईन,साकीर भाई , पप्पी सैफी, अलाउद्दीन सैफी, भूरा कुरैशी, आजाद अनशारी, जाबीद भाई कुरैशी,  युसूफ पत्रकार, हनीफ पत्रकार, सहिद साबरी, अकरम लुत्फी, सलीम नम्बरदार आसीफ सैफी, युनूस सैफी, साकिर सैफी, सलमान सैफी और समाज के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे। खुशूसी मेहमान तशरीफ फरमाए हुए थे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close