उत्तरप्रदेश

भारतीय सैफी समाज संगठन ने निकाला मृतक सानिया को इन्साफ के लिये निकाला केंडल मार्च

नक़बालिग को अपरहण कर बलात्कार कर हत्या प्रकरण

 

 

 

 

भारतीय सैफी समाज संगठन ने निकाला मृतक सानिया को इन्साफ के लिये केंडल मार्च

भारतीय सैफी समाज संगठन व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अफजाल सैफी ने द्वारा मृतक सानिया उम्र 9 वर्ष के इन्साफ व हत्या आरोपी की सरकार से फांसी की मांग की और भारतीय सैफी समाज संगठन के महासचिव अफजाल सैफी ने संगठन कार्यालय ग्राम इन्द्र गढ़ी में मृतक सानिया के क़ातिल को फांसी हो।आज दिनांक 20/8/2022 को केंडल मार्च निकाला कर बेटी के इन्साफ के लिये आवाज उठाई। केंडल मार्च में महासचिव अफजाल सैफी, संस्थापक हाजी यामीन सैफी, उपाध्यक्ष इस्लामुद्दीन सैफी,
कोषाध्यक्ष रहिसूद्दिन सैफी
सलीमुद्दीन सैफी, इकरामुद्दीन सैफी, करीम अहमद सैफी, एवम् हसरत चौधरी, आरिफ चौधरी, इरफान अल्वी, इकबाल सैफी, नईम सलमानी, इशाक चौधरी, इस्तखार चौधरी तथा बस्ती के सम्मानित सभी लोग उपस्थित रहे

Related Articles

error: Content is protected !!
Close