उत्तरप्रदेश

गाजियाबाद : मसूरी की जफर कालोनी में नसीम क्लिनिक का भाजपा नेता व मुख्य अतिथि राजा दिवान ने किया उद्धघाटन।

गाजियाबाद : मसूरी की जफर कालोनी में नसीम क्लिनिक का भाजपा नेता व मुख्य अतिथि राजा दिवान ने किया उद्धघाटन।

आज दिनांक 19/8/22 को ग्राम मसूरी की जाफर कॉलोनी में नसीम क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजा दीवान रहे। इस उद्घाटन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता रियाज राणा जी, अबरार राजपूत जी, हाफिज रिजवान, इसरार चौधरी जी, अदीब दीवान, शाद चौधरी, सादिक चौधरी एवं अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close