उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद:ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहनों को रोकते कर्मचारी
गाजियाबाद:ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहनों कर्मचारी :को रोकते एडिटर:नौशाद सैफी री


पैलेस :दुहाई गाजियाबाद
एडिटर : नौशाद सैफी
एंकर : बाइक आटो ट्रेक्टर से चलने वाले अब हो जाए सावधान लग सकता है जुर्माना आप सभी को शायद जानकारी नहीं होगी की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए गए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कुछ वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है जो इस हाइवे पर नही चला सकते हैं जिसमे मोटरसाइकल ऑटो रिक्शा ई रिक्शा तथा ट्रेक्टर ट्राली आदि। वाहनों से आए दिन होने वाले हादसे के चलते टोल प्लाजा दुहाई के मेनैजर रवि कुमार व मुकैश यादव व टोल कर्मी ने मोटरसाइकल वालो को रोक कर समझते हुए कहा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकल आटो ट्रेक्टर ट्राली आदि का चलना प्रतिबंधित है इस पर चलाना क़ानूनी तोर पर वर्जित है अगर आपके साथ इस हाइवे पर कोई भी दुर्घटना हो जाती हैं तो आपको इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार कोई भी लाभ नही मिलेगा। लेकीन टोल कर्मी कानून का पालन कराने के लिये हर बाईक सवार आटो ट्रेक्टर ट्राली रोक रहे हैं और समझा रहे थे। लेकीन जनता टोल कर्मीयों की बात को अन देखी कर रहे हैं। दुहाई में बाईक सवार को हाइवे पर जानें से रोका गया टोल प्लाजा के मैनेजर रवि व मुकेश यादव ने बताया कि लोकल के रहने वाले लोग हमे अपनी दबंगई दिखाते हैं और जबरन टोल प्लाजा से निकल कर चले जाते है मुकेश यादव ने मिडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी मदद करे जिससे हम आए दिन मोटरसाइकल से हो रहे हाईवे पर हादसे पर रोक लगा सके।