UNCATEGORIZED
केरल का एक युवक निकला मदीना सऊदी अरब पैदल सफर पर 8640 किलोमीटर सफर कर 2023 में करेगा मुबारक हज
मोहब्बत ए रसूल और दिल में अल्लाह के घर का दीदार ले चला दूर मंज़िल लग्न दिल में
कहते है की दिल में अगर जुन्नू हो तो कोई काम नामुमकिन नहीं ऐसा ही करने निकला है एक केरल के युवक सिहाब नाम युवक जो हिन्दुस्तान की सरज़मी के केरल का निवासी है उसके मन में हज करने का जूनून इस कदर सवार हुआ की वो पैदल ही 8640 किलोमीटर का सफर करने साउदी अरब को निकल पड़ा जिनके जज्बे को हर मुल्क के लोग होशला अफ़ज़ाई करने में लगे ह